सांसद ने कहा अटल बिहारी और जेटली के बाद अब पीएम मोदी का नंबर- MP said after Atal Bihari and Jaitley, now PM Narendra Modi's number


ब्रिटिश संसद (British Parliament) के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड (House of Lords') में ऑपइन्ट किये गये पहले मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए विवादित ट्वीट से सोशल मीडिया का माहौल गरम हो गया है। उन्‍होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी  वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), पूर्व वित्‍तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley), पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj), मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर (Babu Lal Gaur), गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parikkar) की एक साल के अंदर मौत हो गई। उन्‍होंने कहा कि अगला नंबर नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) का है। 
28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?

ब्रिटिश सांसद के इस ट्विट पर कैबिनेट मिनिस्टिर किरेन रिजिजू लिखते है कि, ये देखकर मैं ये नहीं कह पा रहा हूँ, इस धरती पर किस तरह के नरकीय हालात बने हुए है। पता नहीं पूरी ब्रिटिश बौद्धिक बिरादरी को क्या हो गया है। पता नहीं क्या सोचकर मैनेजमेंट ने, इन्हें हाउस ऑफ लॉर्ड्स का लाइफ टाइम मेम्बर बना दिया है।
28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?

नूर इबादत नाम से एक यूजर लिखती है कि, मेरा विश्वास कीजिए, जब मैं ये कहती हूँ कि ये बेतुकी बात करने वाले ब्रिटिश संसद (British Parliament) के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड के सांसद है। ऩजीर अहमद पाकिस्तान की जुबां बोल रहे है।
28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?


28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?प्रदीप दुबे कुछ इस तरह से अपना गुस्सा जाहिर करते है।


बता दें कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड में उच्‍च शिक्षित और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्‍य बनाया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने नजीर अहमद के ज्ञान पर सवाल उठाया। यह वही लॉर्ड नजीर अहमद हैं जिन पर 1970 के दशक में एक बच्‍ची और एक बच्‍चे के साथ रेप करने के प्रयास और यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा है। ये दोनों बच्‍चे 13 साल से कम उम्र के थे। इस मामले की जांच वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।

28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?

Post a Comment

0 Comments