जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। राजधानी
की सियासी तस्वीर काफी दिलचस्प बनती नज़र आ रही है। एक ओर केजरीवाल सरकार धीरे-धीरे
अपने पत्ते खोल रही है लोकलुभावन योजनाओं से। दूसरी ओर भाजपा के सुर आम आदमी
पार्टी को लेकर काफी तीखे होते दिख रहे है। अभी हाल में ही भाजपा दिल्ली प्रदेश
अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मेट्रो और डीटीसी में किराया माफी स्कीम का काफी विरोध
किया था। जब आप पार्टी ने बिजली पानी बिल माफी योजना को लागू किया तो, दिल्ली में
भाजपा के पुराने चेहरे विजय गोयल ने इसके ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया। आज विजय गोयल ने
कई ट्विट एक साथ करते हुए कहा कि, आज सेन्ट्रल दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में उन्होनें
आर.डब्ल्यू.ए. के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और दिल्ली सरकार पर हमला करते
हुए मांग रखी कि, जिन दिल्लीवासियों ने समय से अपने पानी के बिल का भुगतान किया है,
उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए केजरीवाल सरकार कायदे से उनके पैसे वापस करे। साथ आम
आदमी पार्टी वाले मेरे घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
हैरानी की बात है केजरीवाल इतना घबरा गए हैं कि दिल्ली सरकार का काम छोड़ मेरे घर पर सरकार धरना देकर बैठी है— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
विजय गोयल ने ये भी आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी के लोग धोखे से उनके घर पहुँचकर वहाँ का माहौल खराब कर रहे है।
बहुत दुख हुआ ये देखकर की जो संजय सिंह जी समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे वो दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैंकड़ो लोग लेकर मेरे घर आ गए क्या झगड़ा करने के लिए आये है । केजरीवाल खुद क्यों नही आते कभी दलीप पांडेय कभी संजय सिंह को भेज रहें है।— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
आगे विजय गोयल लिखते है कि मेेरे घरवाले बता रहे है कि संजय सिंह की अगुवाई वहाँ पर जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन हो रहा है।
मैं भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में हूँ मेरे घर वाले बता रहें है कि केजरीवाल सरकार के संजय सिंह यहां नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहें है। अरे प्रदर्शन ही करना था तो बता देते उसके लिए समय लेने का नाटक करने के क्या जरूरत थी।— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
एक ओर जहाँ केजरीवाल के लोग ये सब हंगामा कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मैं उन ईमानदार लोगों के लिए आव़ाज उठा रहा था, जिन्होनें पानी के बिल समय से जमा करवाये थे। उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए उनके पैसे वापस मिलने चाहिए।
जब ये आम आदमी पार्टी के लोग मेरे घर पर धरना देकर समय खराब कर रहें हैं । तब मैं सदर बाजार के भीड़ भाड़ वाले— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
इलाके में केजरीवाल सरकार को expose कर रहा हूँ। मेरी मांग है जिन लोगो ने ईमानदारी से पानीके बिल भरे हैं उन के पैसे भी वापिस किये जायें । pic.twitter.com/cnY7tbmked
मैं केजरीवाल सरकार के सामने ये मांग रखता हूँ कि वो ईमानदार बिलदाताओं का पैसा वापस करे।
आज सदर बाज़ार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आर. डब्ल्यू. ए. के हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। ईमानदारी से समय पर बिजली का बिल भरने वाले लोगों ने केजरीवाल सरकार से मांग रखी कि वे उनके भी पैसे वापस करें। pic.twitter.com/JaS6aVDgMY— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
विजय गोयल के इस ट्विटरिया हमले के बाद, ट्विटर पर काफी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। जितेन्द्र लिखते है कि, ये भक्त लोग नहीं जानते कि भाजपा और मोदी जी जिस 2.72 करोड़ रूपये बैड लोन की बात करते है। इसी पैसे की चढ़ावा उन्होनें अपने कॉर्पोरेट जगत के दोस्तों को दिया है।
The same bhakt followers don't know that @BJP4India @narendramodi has written off 2.72 lakh crore of bad loans and these are for their corporate friends https://t.co/b4hdKOWXAQ pic.twitter.com/whKrO2oqBF— Jitender (@Jitende09395449) September 2, 2019
पवन शर्मा मोदी जी को आड़े हाथों लेते हुए फरमाते है कि,
मोदी ने अम्बानी-अडानी के हजारों करोड़ माफ कर दिए तो तुम खुश।— Pawan Sharma (@Pawansh07) September 2, 2019
केजरीवाल जी ने गरीब जनता के 500-1000 के बिल माफ किए तो चूड़ी तोड़ रहे हो?
कोयल जी, बीजेपी वाले गरीबों से इतना जलते क्यों हैं ? https://t.co/rDHK6b2FRb
नवीन बंजारा, संजय सिंह और दिलीप पाण्डेय को खुली चुनौती देते हुए ट्विट करते है
जबाब दो जनता को साथ में,— NAVIN BANJARA🇮🇳 (@NAVINBANJARA) September 2, 2019
माननीय राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln ओर AAP कार्यकर्ता @dilipkpandey जी को,
हिम्मत को तो सामने आकर जबाब दो।@VijayGoelBJP जी https://t.co/zeQjw9FPJJ
0 Comments