Vijay Goel on free water bill in Delhi- दिल्ली सरकार दिल्लीवासिय़ों के पैसे वापस करे-भाजपा नेता विजय गोयल


जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। राजधानी की सियासी तस्वीर काफी दिलचस्प बनती नज़र आ रही है। एक ओर केजरीवाल सरकार धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही है लोकलुभावन योजनाओं से। दूसरी ओर भाजपा के सुर आम आदमी पार्टी को लेकर काफी तीखे होते दिख रहे है। अभी हाल में ही भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मेट्रो और डीटीसी में किराया माफी स्कीम का काफी विरोध किया था। जब आप पार्टी ने बिजली पानी बिल माफी योजना को लागू किया तो, दिल्ली में भाजपा के पुराने चेहरे विजय गोयल ने इसके ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया। आज विजय गोयल ने कई ट्विट एक साथ करते हुए कहा कि, आज सेन्ट्रल दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में उन्होनें आर.डब्ल्यू.ए. के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए मांग रखी कि, जिन दिल्लीवासियों ने समय से अपने पानी के बिल का भुगतान किया है, उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए केजरीवाल सरकार कायदे से उनके पैसे वापस करे। साथ आम आदमी पार्टी वाले मेरे घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।

विजय गोयल ने ये भी आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी के लोग धोखे से उनके घर पहुँचकर वहाँ का माहौल खराब कर रहे है।


आगे विजय गोयल लिखते है कि मेेरे घरवाले बता रहे है कि संजय सिंह की अगुवाई वहाँ पर जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन हो रहा है। 


एक ओर जहाँ केजरीवाल के लोग ये सब हंगामा कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मैं उन ईमानदार लोगों के लिए आव़ाज उठा रहा था, जिन्होनें पानी के बिल समय से जमा करवाये थे। उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए उनके पैसे वापस मिलने चाहिए।


मैं केजरीवाल सरकार के सामने ये मांग रखता हूँ कि वो ईमानदार बिलदाताओं का पैसा वापस करे।  


विजय गोयल के इस ट्विटरिया हमले के बाद, ट्विटर पर काफी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। जितेन्द्र लिखते है कि, ये भक्त लोग नहीं जानते कि भाजपा और मोदी जी जिस 2.72 करोड़ रूपये बैड लोन की बात करते है। इसी पैसे की चढ़ावा उन्होनें अपने कॉर्पोरेट जगत के दोस्तों को दिया है। 


पवन शर्मा मोदी जी को आड़े हाथों लेते हुए फरमाते है कि, 


नवीन बंजारा, संजय सिंह और दिलीप पाण्डेय को खुली चुनौती देते हुए ट्विट करते है

Post a Comment

0 Comments