राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे तापमान गिरने लगा है वैसे ही सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। जहां कल हरियाणा और महाराष्ट्रा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं वहीं अगले साल की शुरुआती महिनों में ही दिल्ली में भी नई सरकार के लिये चुनाव होने है। पिछ्ली बार BJP को मात्र 3 सीटें मिली थी और AAP ने 67 सीटों पर कब्जा जमया था। गौरतलब है कि उस समय Congress दिल्ली में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये हर पार्टी ने कवायदे तेज़ कर दी है। एक और जहां आम आदमी पार्टी दिल्ली के ताज को फिर से पाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है वहीं बीजेपी भी पूरी कोशिश करती नज़र आ रही है। इन्हीं के बीच आज भी कांग्रेस पार्टी अपने अस्तीत्व की लड़ाई लड़ रही है। Congress के पास ना तो पार्टी का नेतृत्व करने के लिए और न ही दिल्ली में पार्टी की कमान संभालने के लिए कोई चेहरा है।
चुनाव की इसी सरगर्मीयों के बीच भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर Fake News फैलने का आरोप लगाया है। तिवारी ने दिल्ली के ब्रिजवासन की एक सड़क की वीडियों Twitter पर tweet करते हुए लिखा है कि:
दोस्तों ये दिल्ली की ही सड़क है.. ब्रिजवासन में है.. उड़ते धूल से दिन में हाई रास्ता दिखना मुश्किल है.. इस प्रदूषण के भंडार पर @ArvindKejriwal जी या उनके साथी कुछ नहीं बोलना चाहेंगे..क्यूँकि उनको fake news फैलाने से फ़ुरसत नहीं.. @BJP4Delhi #NGT
दोस्तों ये दिल्ली की ही सड़क है.. ब्रिजवासन में है.. उड़ते धूल से दिन में हाई रास्ता दिखना मुश्किल है.. इस प्रदूषण के भंडार पर @ArvindKejriwal जी या उनके साथी कुछ नहीं बोलना चाहेंगे..क्यूँकि उनको fake news फैलाने से फ़ुरसत नहीं.. @BJP4Delhi #NGT pic.twitter.com/n4ftl42ml8— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) October 22, 2019
फिलहाल दिल्ली के तख्त पर काबिज़ केजरीवाल सरकार फिर से सत्ता हासिल करने के लिये ज़ोरो से तैयारियों में लगी हुई है। दिल्ली सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिये दिल्ली में लाखों सीसीटीवी और स्ट्रीट लाईट लगाने का दम भर रही है वहीं दिल्लीवसियों के लिये बिजली और पानी लगभग फ़्री ही कर दिये है साथ ही प्रदूषण को भी खत्म करने Odd And Even स्कीम को फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है। दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने 1 से 15 नवंबर तक Odd And Even स्कीम को फिर से लागू करने का फैसला किया है साथ ही दिवाली को मद्देनज़र रखते हुए केजरीवाल सरकार दिल्ली ने 26-29 नवम्बर, Connaught Place में लेज़र शो का भी आयोजन किया है जिससे दिल्लीवाले कम से कम पटाखों का इस्तेमाल करे और दिल्ली वाले साफ़ हवा का आनंद ले सके।
अब ये तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे कि किसने दिल्ली की हवा में ज़हर घोला और किसने जनता को बरगलाने की कोशिश की है। हालाँकि लगभग पूरे देश में भाजपा ने कब्ज़ा किया हुआ है लेकिन अभी भी BJP के लिए Delhi अभी भी दूर ही है।
अब ये तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे कि किसने दिल्ली की हवा में ज़हर घोला और किसने जनता को बरगलाने की कोशिश की है। हालाँकि लगभग पूरे देश में भाजपा ने कब्ज़ा किया हुआ है लेकिन अभी भी BJP के लिए Delhi अभी भी दूर ही है।
0 Comments