Story of displaced Kashmiri Pandits: कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को बयां करती-शिकारा

आज डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की Most Awaited Film शिकारा का ट्रैलर लॉन्च किया गया। ये फिल्म Periodic Drama है, जिसमें घाटी से कश्मीरी पंड़ितों के विस्थापन, उनके दर्द और संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर दो नये चेहरे अपने डेब्यू करने जा रहे है। सादिया और आदिल खान फिल्म के लीड रोल में है। 


विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने ट्विट कर लिखा कि- 4,00,000 कश्मीरी पंड़ितों ने अपना घर-बार खो दिया और अपने ही मुल्क में शरणार्थी बनकर रहे गये। तीस सालों बाद उनकी कहानी का खुलासा होगा। #Shikara का ट्रेलर अब आप लोगों के सामने है। 


ट्रेलर की शुरूआत में साफ देखा जा सकता है कि, एक कपल अपने घर के अन्दर डर सहमा सा बैठा है, लेकिन जल्द ही वो दूसरे घरों को अपनी खिड़की से आग में जलता हुआ देखता है और बुरी तरह कांप उठता है। इसके बाद कहानी कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उनके जद्दोजहद की ओर मोड़ ले लेती है। 


इस फिल्म का बड़ा हिस्सा घाटी में फिल्माया गया है। फिल्म को लोगों के सामने यह कहकर Promote किया जा रहा है कि, ये दो युवा जोड़ों के प्रेम और उनके संघर्ष भरे सफर की कहानी है। विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को Direct और Produce किया है। फिल्म की ये झलक देखकर लगता है कि ये Box office पर हिट होने के लिए तैयार है।

Post a Comment

0 Comments