सोशल मीडिया (Social Media) पर देर रात एक ट्वीट ने सारी सरकारी अफसरों और कई बड़े मंत्रियो की नींद उड़ा दी जिसमें केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) का नाम और राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) का नाम भी शामिल हैI
Please save me!— Ankita Shukla (@Ankita_Shukla_) September 29, 2019
I'm on the verge of giving up on life, please rescue me @smritiirani @SmritiIraniOffc @DCWDelhi @NCWIndia I'm being sexually, mentally, emotionally harassed every single minute by Ayush Vedant and his group. I cannot take it anymore. pic.twitter.com/Z674543kRy
अंकिता ने साझा किया है कि वह इन पुरुषों द्वारा बलात्कार और छेड़छाड़ की लगातार धमकियों के कारण अत्यधिक मानसिक तनाव, शर्मिंदगी और भय के दौर से गुजर रही है। उसने कहा है कि पुरुषों के एक ही समूह ने पहले रूपा मूर्ति नामक एक एनआरआई महिला को निशाना बनाया था और अब वे उसे निशाना बना रहे हैं।
यह ट्वीट (Tweet) झारखण्ड (Jharkhand) की एक निवासी अंकिता शुक्ला (Ankita Shukla) ने किया हैI जिसमें वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली महिला आयोग से मदद की गुहार लगा रही हैI दरसल मामला लड़की की अस्मिता का हैI जिसे चंद मनचलों ने सोशल मीडिया पर मजाक बना दिया हैI अंकिता शुक्ला झारखण्ड की एक निवासी हैI और एक छोटे परिवार से आती हैI चंद दिनों पहले यह एक वेदांत (Vedant) नाम के लड़के से कही मिली और उसके साथ एक सेल्फी खिचवा लीI जिसके बाद उस लड़के ने अंकिता का जीना मुहार कर दियाI कभी फेसबुक (Facebook) पर कभी व्हात्सप्प (WhatsApp) पर अश्लील मेसेज करने लगाI जब अंकिता ने मना किया तो इसने अपनी और अंकिता की खीची हुई सेल्फी अपने दोस्तों के साथ शेयर की और उन्हें बोला की यह एक बाजारू औरत हैI जिसके बाद वेदांत के दोस्तों ने भी अंकिता को परेशान करना शुरू कर दियाI कहानी यही नहीं रुकी वेदांत ने अपने फेसबुक की वाल पर भी अंकिता के नाम से कही अश्लील स्टेटस डाले और इसके बाद भी जब अंकिता नहीं मानी तो वेदांत ने अंकिता की कुछ तस्वीरे की मोर्फिंग कर दी और अश्लील साइट्स पर अपलोड कर दीI जिसके बाद अंकिता की परेशानी और भी बढ़ गईI
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, अंकिता ने भद्दे संदेश, फेसबुक पोस्ट और चैट साझा किए थे जहां पुरुषों का एक समूह, जैसे आयुष वेदांत, कुंवर अनमोल, श्रीकांत राठौर और अन्य शामिल थे। अंकिता ने साझा किया है कि उसने साइबर क्राइम सेल, जमशेदपुर में ऑनलाइन उत्पीड़न के बारे में लिखित शिकायत दर्ज की थी और अभी भी उसे कोई मदद नहीं मिली है।
अंकिता ने साझा किया है कि उसे नियमित रूप से बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं, बॉडी शेमिंग मेम्स और फेसबुक पर अश्लील संदेश अपमानजनक संदेश पुरुषों और उनके दोस्तों द्वारा उसकी ओर लक्षित करते हैं।
अंकिता ने साझा किया है कि उसे नियमित रूप से बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं, बॉडी शेमिंग मेम्स और फेसबुक पर अश्लील संदेश अपमानजनक संदेश पुरुषों और उनके दोस्तों द्वारा उसकी ओर लक्षित करते हैं।
I'm getting regular rape threats. This group on Facebook is violating all social values and now I'm in that mental trauma when sometimes I feel that suicide is a better option for someone like me. A group which consists people of age 18-40 is targetting me. pic.twitter.com/nKwtgZFUgt— Ankita Shukla (@Ankita_Shukla_) September 29, 2019
"Opener" for them means "the one who is first to have sex with any gril whom they target and the rest follow". Yes there are girls and women they have harassed earlier (@rupamurthy1 ) but they survived these harrassments somehow. I'm not that capable to survive such filth. pic.twitter.com/LY4jvNVow6— Ankita Shukla (@Ankita_Shukla_) September 29, 2019
जवाब में अंकिता ने भी पुलिस में एफ आई आर (FIR) दर्ज करवाई और साइबर सेल (Cyber Cell) में भी शिकायत दर्ज की पर वहा से भी अंकिता को ज्यादा कुछ मदद नहीं मिलीI जिसके बाद अंकिता ने ट्विटर का सहारा लिया और केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग को मदद करने को कहा और साथ में ही वेदांत के कई फेसबुक पोस्ट और व्हात्सपप चैट की तस्वीरे अपने ट्वीट के साथ शेयर कीI जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया और साथ ही कई बड़े अफसरों ने भी मदद की बात कहीI
0 Comments