आज से चीनी
राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर है। दो महाशक्तियों के दो बड़े
राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस मुलाकात के काफी बड़े मायने निकले जा रहे है। वुहान
स्पिरिट को ध्यान में रखते हुए, चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा अनौपचारिक शिखर वार्ता
के तौर पर आयोजित किया गया है। इस बड़े कूटनीतिक क्षण को गवाह बनाने के लिए
तमिलनाडु को मामल्लापुरम को चुना गया है। मामल्लापुरम में पीएम मोदी ने चीनी
राष्ट्रपति को महाबलीपुरम् दौरे के दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को चार
प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करवाये।
और साथ ही उनके महत्त्त्व के बारे उन्हें
अवगत भी कराया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बॉडी
लैग्वेंज काफी सकारात्मक दिखी। जहाँ एक ओर पीएम मोदी ने दक्षिणी भारत के पारम्परिक
परिधान धारण कर रखे थे, वहीं दूसरी ओर उनके समकक्ष शी जिनपिंग शर्ट पैंट में काफी
सहज़ दिखे। ऐतिहासिक स्थलों के दौरा कराते हुए पल्लव राजवंश के अवशेष भी दिखाये
गये, जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गयी कि, उस दौरान भी भारत और चीन के मध्य
द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत थे। इस बीच कई मौकों पर पीएम मोदी शी जिनपिंग को
स्थलों से जुड़ी बातें बताते भी नज़र आये। मशहूर चीनी बौद्ध भिक्षु व्हेन सांग ने
भी पल्लवकाल में ही कांचीपुरम् के मंदिरों के दर्शन किये थे। दोनों
राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किये गये है। सुरक्षा को मजबूत
करने के लिए स्थानीय पुलिस सहित एसपीजी और नौ-सेना का भी इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों
के मुताबिक मंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में चीनी
राष्ट्रपति के लिए डिनर की मेजबानी भी करेगें।
0 Comments