#PriyankaReddyMurderCase हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका बनी हैवानियत, गैंगरेप और हत्या का शिकार


हैदराबाद में गैंगरेप की ऐसी घटना हुई है जिससे इंसानियत तार-तार हो गयी। बीते गुरूवार साइबराबाद के शमशाबाद के बाहरी इलाके से डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के अधजले शव की बरामदगी एक किसान की निशानदेही पर की गयी। शुरूआती जांच में पाया गया है कि प्रियंका के साथ गैंगरेप किया गया, पुलिसिया कार्रवाई और सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर प्रियंका को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल से मिले कपड़े, जूते और पेन्डेंट से लाश की शिनाख्त कर ली गयी है। मामले की गूंज संसद के मौजूदा सत्र में भी सुनी गयी।

कुछ इस तरह से है पूरा घटनाक्रम
शादनगर की रहने वाली प्रियंका पशुओं की डॉक्टर थी। अपने घर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर साइबराबाद में वो पशुओं की क्लीनिक में प्रैक्टिस करती थी। रोजाना की तरह घटना वाले दिन भी वो हैदराबाद-बैंगलुरू नेशनल हाइवे से होते हुए टोंडुपल्ली टोलप्लाज़ा पहुँची, वहाँ अपनी स्कूटी पार्क करके, शेयर्ड टैक्सी लेकर अपनी क्लीनिक की ओर निकल गयी। ड्यूटी खत्म करके वापस जब वो अपनी स्कूटी के पास तकरीबन 09:22 पर पहुँचती है तो स्कूटी पंक्चर देखती है। इस बीच तुरन्त फोन करके वो अपनी बहन को स्कूची पंक्चर होने की बात बताते हुए कहती है कि कुछ लोग उसकी मदद करना चाहते है, लेकिन वो लोग उसे ठीक नहीं लग रहे है। मदद करने वाले ये कह रहा है कि यहाँ आस-पास कहीं भी पंक्चर की कोई दुकान नहीं खुली है। इसलिए कहीं ओर जाना होगा। प्रियंका ने अपनी बहन से फोन पर लगातार बात करने के लिए कहा क्योंकि उस माहौल में उसे डर लग रहा था। दोनों बहनों के बीच तकरीबन 6 मिनट तक फोन पर बात होती रही और एकाएक फोन कट गया। रात के 11 बजे तक प्रियंका घर नहीं पहुँची तब परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी। अगले दिन टोंडुपल्ली टोलप्लाज़ा से 30 किलोमीटर दूर उसकी अधजली लाश मिली। लाश के पास खाली शराब की बोतलें, स्कॉर्फ और गोल्ड पेन्डेन्ट की बरामदगी की गयी है।


मामले में प्रशासनिक लापरवाही सामने आयी 
डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के परिजनों पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और साथ ही दावा किया अगर पुलिसिया कार्रवाई समय से हुई होती तो प्रियंका आज ज़िन्दा होती। प्रियंका की माँ के मुताबिक- पुलिस उन्हें साइबराबाद से शमशाबाद के बीच दौड़ती रही। दोनों थानों की पुलिस ने अपने इलाके की घटना ना होने के दावा करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। परिवार द्वारा काफी मिन्नतें करने पर कई सिपाहियों टीम गठित करके गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सुबह चार बजे तक प्रियंका की कोई खब़र नहीं मिली। जैसे ही मामले की गूंज संसद में उठी तो तेलंगाना पुलिस हरकत में आयी, मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम मोहम्मद आरिफ, जोल्लु शिवा, जोल्लु नवीन और चिंताकुंता बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों में मुताबिक मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की सिफारिश की गयी है।


मामले पर हुई बयानबाज़ी 
तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली पूरे घटनाक्रम पर बेहद लापरवाह बयान दिया है, उन्होनें कहा कि- प्रियंका ने घटना से पहले अपनी बहन को फोन करके गलत किया। बहन की बजाय उसे सीधे पुलिस को फोन करना चाहिए था। अगर वो बहन फोन ना करके पुलिस को फोन करती तो पुलिस तीन मिनट के भीतर उसके पास पहुँच जाती।


सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ा 
मामले को लेकर देशभर में काफी गुस्सा देखने को मिला। ट्विटर पर #RIPHumanity, #Priyanka_Reddy, #HangRapists, #PunishRapistsInPublic जैसे हैशटैग टैन्ड्रिंग लिस्ट में देखे गये। सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास लोगों ने इस घटना की भर्त्सना की और साथ ही आरोपियों को सीधे फांसी पर लटकाने तक की मांग कर डाली।

एक्ट्रैस यामी गौतम अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखती है कि, मैं काफी गुस्से और हैरानी में हूँ। इतनी जागरूकता के बावजूद ऐसे हादसे क्यूँ हो रहे है।

एक्ट्रैस रकुल प्रीत सिंह लिखती है कि, मुझे समझ नहीं आ रहा है, मैं इस पूरे मामले पर क्या रिएक्ट करूँ। बतौर राष्ट्र हमें ऐसी घिनौनी हरकतें करने वाले लोगों में खौफ पैदा करना होगा।


गायिका सोना महापात्रा इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखती है कि, हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी, तमिलनाडु की रोजा या फिर दिल्ली की निर्भया हमें सभी हादसों के बाद ही जागते है। 


गीतिका स्वामी एक वीडियों साझा करते हुए, ये बताने की कोशिश करती है कि आखिर बलात्कारियों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए।


नवीन ट्विटर पर वीडियों साझा करते हुए लिखते है कि, अब वक़्त आ गया जब हमें इंसानियत की आत्मा की शांति के लिए दुआ करनी चाहिए।


इस पूरे मामले पर अक्षय अक्की ट्विटर पर वीडियों शेयर करते हुए लिखते है कि, ये भगवान श्री कृष्ण ने कहा है।

Post a Comment

0 Comments