पिछले दिनों जेएनयू में हुई मारपीट की वारदात पर आज दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई अहम सुरागों का खुलासा किया। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त जॉय तिर्की ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों और फोटो के हवाले से 9 दोषी छात्रों का शिनाख़्त करने की बात कही। उन्होनें एक-एक करके सभी के फोटो मीडिया के सामने साझा किये। और साथ ही कहा कि आगे की जांच के लिए सभी अभियुक्तों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगी।
अभियुक्तों में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के नाम के अलावा जेएनयू छात्रसंघ की काउंसलर सुचेता ताल्लुकदार, चुनचुन कुमार, प्रिया रंजन,डोलन सामंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल, पंकज मिश्रा और वास्कर विजय का नाम भी सामने आया। जॉय तिर्की के मुताबिक 3 जनवरी से ही विश्वविद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था, पाँच तारीख आते-आते तनाव ने हिंसा का चेहरा अख़्तियार कर लिया।
घटना के बारे में सिलसिलेवार ढ़ंग से बताते हुए उन्होनें कहा कि- तीन जनवरी को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य छात्रों ने जबरन सर्वर में कब़्जा किया, तैनात स्टॉफ को बाहर निकालकर सर्वर बंद कर दिये गये। जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बाधा पहुँची। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो सार्वजनिक संपत्ति के तोड़-फोड़ का मामला दर्ज किया गया।
एक बार फिर छात्रों ने चार जनवरी को सर्वर रूम घुसकर मारपीट की और वहाँ पहले से ही मौजूद छात्रों और तकनीकी कर्मियों से मारपीट की। पाँच जनवरी को स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज़ में रजिस्ट्रेशन कराने आये छात्रों से हिंसक छात्रों के गुट ने मारपीट की।
पाँच जनवरी को शाम कुछ चेहरा ढ़के लोगों ने पेरियार हॉस्टल में घुस कर चुनिंदा कमरों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की। जिस दौरान ये सब चल रहा था उन हिंसक लोगों के साथ आइशी घोष को भी देखा गया।
शाम होते होते साबरमती हॉस्टल के पास एक शांति सभा का आयोजन किया गया। इसी नकाबपोशों का एक गुट कैंपस में दाखिल होता है और हाथों में लाठी डंडे लिए हुए शांति सभा पर पत्थरों से हमले करता है। साथ ही ये गुस्साई भीड़ साबरमती और नर्मदा हॉस्टल में घुस कुछ कमरों को निशाना बनाती है।
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त जॉय तिर्की के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली सर्वर रूम को नुकसान पहुंचाने की, दूसरी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों के साथ मारपीट करने की और तीसरी हॉस्टल में घुसकर हमला करने की।
0 Comments