Adnan Sami का Pakistan को मुँहतोड़ जवाब

Adnan Sami's befitting reply to Pakistan army


15 अगस्त यानि की भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना जनांदिन मनाने वाले मशहूर बॉलीवुड गायक अदनान सामी के ट्वीट ने सोश्ल मीडिया पर जम कर बवाल मचाया है। अदनान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, मैं पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हूं। मैं उन सभी से प्यार और सम्मान करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं। इसलिए मुझे पाक का भी प्यार है। मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं और पाक सेना के खिलाफ हूं, जिसने अपने दोनों पड़ोसियों को युद्ध के लिए उकसाया है और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है और पाक के लोगों की मानसिकता को नष्ट कर दिया है।


अदनान के इस ट्वीट के बाद तो बवाल मचना लाज़मी ही थे क्योंकि अदनान पिछले कुछ समय से ट्रोललर्स के निशाने पर है। अदनान को जवाब देते हुए तौकिर अहेमद लिखते है कि
कोई भी जो हमारी सेना के खिलाफ है, वह हमारा दुश्मन है दोस्त नहीं। अगर आपमें हिम्मत है तो बस कश्मीरियों के बारे में ट्वीट करें। जहां एंडियन सेना ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की और पिछले 15 दिनों में दुनिया के बाकी हिस्सों से घाटी काट दी। अब कोई भी पाकिस्तानी न ही आपसे प्यार करता है और न ही आपका समर्थक है। 








हम आपको बता दे कि अदनान अपनी राष्ट्रियता को ले कर पिछले काफी समय से सोश्ल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। पिछले कुछ समय से लोग ट्वीटर पर लोग अदनान सामी से अजीबो गरीब सवाल पूछ रहे है जिसका जवाब भी अदनान बड़ी बेबाकी से दे रहे है। आइये देखिये कुछ सवाल जिनका अदनान ने अलग अंदाज़ में दिया जवाब

अदनान से सवाल पूछते हुए मुहम्मद शफ़ीक लिखते है कि तुम्हारे पिता का जन्म और मृत्यु कहाँ हुई थी? इस पर जवाब देते हुये अदनान लिखते है कि मेरे पिता का जन्म 1942 में भारत में हुआ था और मृत्यु भी भारत में 2009 में हुई थी  


सय्यद ज़ाहिद महफूज़ नाम से एक और यूजर ट्वीट करते हुए लिखते है कि अगर हिम्मत है तो कश्मीर पर कोई मैसेज कर के दिखा फिर देख ये इंडिया वाले तेरा क्या हाल करते है। 
इस ट्वीट का जवाब बड़े ही विवेकपूर्ण तरीके से देते हुए अदनान लिखते है कि  कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन चीज़ों में अपनी नाक न टटोलें, जो आपकी नहीं हैं





हम आपको बता दे कि अदनान सामी का जन्म और परवरिश 1971 में लंदन में हुआ था। उनके पिता, अरशद सामी खान का जन्म पश्तून में हुआ था , जबकि उनकी माँ नौरीन खान जम्मू से थीं। अदनान के पिता पाकिस्तान वायु सेना के पायलट के रूप में काम करते थे। उनके परदादा, जनरल अहमद जान, अफगानिस्तान से थे और वह राजा अब्दुर रहमान खान के सैन्य सलाहकार थे। उनके पितामह आगा महफूज जान, राजा अमानुल्लाह खान के शासनकाल में चार अफगान प्रांतों के गवर्नर थे और राजा के पहले चचेरे भाई भी थे।



गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अचानक मृत्यु के बाद, अदनान ने दिवंगत नेता के साथ अपने संबंध पर एक मार्मिक टिप्पणी लिखी है। उन्होंने लिखा था: प्रिय सुषमा जी के आकस्मिक निधन की दुखद खबर जानने के लिए मेरा परिवार और मैं पूरी तरह सदमे में हैं। वह हम सभी के लिए एक ममतामयी हस्ती थीं। 

इस मैसेज के साथ अदनान सामी ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कि थी। आइये देखते है: 




Post a Comment

0 Comments