15 अगस्त यानि की भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना जनांदिन मनाने वाले मशहूर बॉलीवुड गायक अदनान सामी के ट्वीट ने सोश्ल मीडिया पर जम कर बवाल मचाया है। अदनान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, मैं पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हूं। मैं उन सभी से प्यार और सम्मान करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं। इसलिए मुझे पाक का भी प्यार है। मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं और पाक सेना के खिलाफ हूं, जिसने अपने दोनों पड़ोसियों को युद्ध के लिए उकसाया है और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है और पाक के लोगों की मानसिकता को नष्ट कर दिया है।
Just for the record, I’m NOT against d people of Pakistan. I love & respect ALL who love me. Therefore I love d ppl of Pak too. I’m against Terrorism & against d Pak Army which has provoked wars wt both its neighbours & destroyed democracy & the mindset of the ppl of Pak.— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 19, 2019
अदनान के इस ट्वीट के बाद तो बवाल मचना लाज़मी ही थे क्योंकि अदनान पिछले कुछ समय से ट्रोललर्स के निशाने पर है। अदनान को जवाब देते हुए तौकिर अहेमद लिखते है कि
कोई भी जो हमारी सेना के खिलाफ है, वह हमारा दुश्मन है दोस्त नहीं। अगर आपमें हिम्मत है तो बस कश्मीरियों के बारे में ट्वीट करें। जहां एंडियन सेना ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की और पिछले 15 दिनों में दुनिया के बाकी हिस्सों से घाटी काट दी। अब कोई भी पाकिस्तानी न ही आपसे प्यार करता है और न ही आपका समर्थक है।
Any one who against our army, he is our enemy not friend.If you have the courage just tweet about the Kashmiris. Where Endian army killing innocent citizens and disconnected the valley from rest of the world sice last 15 daysMaj.Adnan no Pakistani is now you lover or supporter— Tauqir Ahmad 🇵🇰 (@Tauqir599) August 19, 2019
इस तरह के ढेरो ट्वीट में पाकिस्तान के लोगो कि बोखलाहट साफ दिखाई दे रही है। भारत ने जब से कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित किया है तभी से दोनों देशो के बीच चारो ओर तनाव का महोल दिखाई दे रहा है। अदनान को कुछ और लोगो का भी कुछ इसी तरह से जवाब मिला, आप भी पढ़िये:
Hme apni army se Jan se zayada lagao h hm tere bonkne pr tje sirf hadi dal sakte hn army k liye peda hue or us k liye hi mare ge— Saud Khan (@SaudKha52666074) August 19, 2019
How can Pakistani Love you when you are against their Army...And you are "Proud Indian" so you should not have any concern about democracy in our country.🙏🙏— Syed Naveed Xhah🇵🇰 (@Nomi_xhah) August 19, 2019
Ppl who understand your point will understand you, n ppl who don't understand they will never understand so just ignore them..n we love you always 👍❤— Rubab Shahi 🎧 (@Rubabshahi) August 19, 2019
By birth you Pakistani...But always criticized on Pakistan forces or government..By profession you are an IndianAnd not criticized on indain forces or government to obtained thier trust level (even they strat butcher shop at Kashmir) and get all thier SecretFor USThanks— Hasan Tayeb Zaib (@Hasantayebzaib) August 19, 2019
हम आपको बता दे कि अदनान अपनी राष्ट्रियता को ले कर पिछले काफी समय से सोश्ल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। पिछले कुछ समय से लोग ट्वीटर पर लोग अदनान सामी से अजीबो गरीब सवाल पूछ रहे है जिसका जवाब भी अदनान बड़ी बेबाकी से दे रहे है। आइये देखिये कुछ सवाल जिनका अदनान ने अलग अंदाज़ में दिया जवाब
अदनान से सवाल पूछते हुए मुहम्मद शफ़ीक लिखते है कि तुम्हारे पिता का जन्म और मृत्यु कहाँ हुई थी? इस पर जवाब देते हुये अदनान लिखते है कि मेरे पिता का जन्म 1942 में भारत में हुआ था और मृत्यु भी भारत में 2009 में हुई थी
whr ur father was born & died??— Muhammad Shafique (@mshafique1983) August 15, 2019
My father was born in 1942 in India & died in 2009 in India!!! Next! https://t.co/M11nbQonWh— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
सय्यद ज़ाहिद महफूज़ नाम से एक और यूजर ट्वीट करते हुए लिखते है कि अगर हिम्मत है तो कश्मीर पर कोई मैसेज कर के दिखा फिर देख ये इंडिया वाले तेरा क्या हाल करते है।
इस ट्वीट का जवाब बड़े ही विवेकपूर्ण तरीके से देते हुए अदनान लिखते है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन चीज़ों में अपनी नाक न टटोलें, जो आपकी नहीं हैं
Adnan sami if you have guts just message on kashmir issue then see tera yeh India tera kia haal karta hai...— Syed Zahid Mehfooz (@zahid_mehfooz) August 15, 2019
Sure...Kashmir is an integral part of India. Don’t poke your nose in things that do NOT belong to you! https://t.co/SPoTZPElka— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
हम आपको बता दे कि अदनान सामी का जन्म और परवरिश 1971 में लंदन में हुआ था। उनके पिता, अरशद सामी खान का जन्म पश्तून में हुआ था , जबकि उनकी माँ नौरीन खान जम्मू से थीं। अदनान के पिता पाकिस्तान वायु सेना के पायलट के रूप में काम करते थे। उनके परदादा, जनरल अहमद जान, अफगानिस्तान से थे और वह राजा अब्दुर रहमान खान के सैन्य सलाहकार थे। उनके पितामह आगा महफूज जान, राजा अमानुल्लाह खान के शासनकाल में चार अफगान प्रांतों के गवर्नर थे और राजा के पहले चचेरे भाई भी थे।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अचानक मृत्यु के बाद, अदनान ने दिवंगत नेता के साथ अपने संबंध पर एक मार्मिक टिप्पणी लिखी है। उन्होंने लिखा था: प्रिय सुषमा जी के आकस्मिक निधन की दुखद खबर जानने के लिए मेरा परिवार और मैं पूरी तरह सदमे में हैं। वह हम सभी के लिए एक ममतामयी हस्ती थीं।
इस मैसेज के साथ अदनान सामी ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कि थी। आइये देखते है:
0 Comments