पीएम मोदी ने झारखंड में किसान मन-धन योजना सहित केन्द्र सरकार द्वारा
संचालित अन्य दूसरी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने झारखंड़ दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं को शिलान्यास किया। इस
दौरान उन्होनें सूबे के अन्नदाताओं के कल्याण के लिए किसान मन-धन योजना की शुरूआत
की। इस योजना का सीधा फायदा राज्य के उन पाँच करोड़ छोटे और मझोले दर्जे के
किसानों को मिलेगा। जिनकी आयु 60 वर्ष है। योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह किसानों को
न्यूनतम 3000 रूपये की मासिक पेंशन का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। इससे
वरिष्ठ आयु के किसानों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। केन्द्र सरकार की ओर से इस
योजना के परिचालन में 10,774 करोड़ रूपये की वित्तीय मदें निर्धारित की गयी है।
जिसके आगामी तीन सालों तक किसानों को पेंशन देने के लिए खर्च किया जायेगा। इसके
अलावा वे भी किसान जिनकी उम्र इस समय 18 से 40 साल के बीच है, वो इस योजना का
फायदा उठाने के लिए आवेदन दे सकते है। किसानों की सहूलियत को देखते हुए, उनके
हिस्से की मासिक किस्तों का अंशदान सीएससी सेन्टरों के मार्फत हो सकता है। इसके
साथ आदिवासी इलाकों के अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए पीएम मोदी ने 400 एकलव्य
मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया। इसे अनुसूचित जनजाति के छात्रों की उच्च
प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। राज्य की विधानसभा की कार्रवाइयां बेहतर
ढंग से संचालित हो सके इसके लिए पीएम मोदी ने नये झारखंड विधानसभा भवन का भी
उद्घाटन किया और साथ ही नए सचिवालय भवन की आधारशिला भी रखी। साहेबगंज में
मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी पीएम मोदी की गारिमामयी उपस्थिति में हुआ।
0 Comments