जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा सोशल प्लेटफॉर्मस पर खासा एक्टिव रहते है। आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ दिलचस्प लिखना या करना उनका शौक सा बन गया है। जिससे उनकी दरियादिली और हाज़िरजवाबी का पता चलता है। इसकी चलते उन्होनें एक महिला को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए गैस चूल्हा गिफ्ट किया। इलाज़ के लिए कई लोगों को स्पॉन्सर्सं भी कर चुके है। बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर की वज़ह से ट्विटर पर उनके 71 लाख 39 हजार 57 फॉलोअर हैं।
उनकी इसी आदत को भांपते हुए विपुल ट्विटकर लिखते है कि, सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूँ। क्या आप मुझे मेरे बर्थडे पर महिन्द्रा थार गिफ्ट करेगें।
Sir.. Big fan of yours. Can you gift me a Mahindra Thar on my bday...— Vipul | विपुल ✪ (@Vipul_Mp3) August 13, 2019
😝
जव़ाब में आनंद महिन्द्रा लिखते है कि, आज के लिए आपका सब़क है चट्स्पा। जिसका मतलब होता है अव्वल दर्जे का ओवर कॉन्फिडेंस। विपुल तुम मुझे चाहो या नफरत करो। लेकिन तुम्हारा चट्स्पा काबिल-ए-तारीफ है। इसके लिए मैं तुम्हें पूरे नंबर देता हूँ। बदकिस्मती से मैं तुम्हें हाँ नहीं बोल सकता हूँ। मेरा धंधा बंद हो जायेगा।
Word lesson of the day:— anand mahindra (@anandmahindra) August 16, 2019
CHUTZPAH
/ˈxʊtspə,ˈhʊtspə/
noun
extreme self-confidence or audacity (usually used approvingly).
"love him or hate him, you have to admire Vipul’s chutzpah"
Full marks for chutzpah, Vipul, but unfortunately I can’t say yes. Mera dhandha bund ho jayega! 😊 https://t.co/wzsUsCZBkM
दोनों के बीच हुई इस दिलचस्प बातचीत को अब तक 24668 लाइक्स मिल चुके है और 2870 लोग इसे रिट्विट भी कर चुके है। इस बातचीत के मद्देनज़र कई यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिये। मुज़ीब अन्सारी लिखते है कि, और इसी बीच
Meanwhile Vipul:-👇👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/Xe7ZDzIAow— Er Mujib Ansari🇮🇳 (@MujibAnsariMBA) August 16, 2019
यूजर महादेव ट्विटर पर एक वीडियों साझा करते है। जिसमें वो थार मांगने वाले शख्स की हालत को दिखाने की कोशिश कर रहे है।
Meanwhile @Vipul_Mp3 pic.twitter.com/psljdYgjFX— Mahadev (@MahadevBdr) August 16, 2019
दिग्विजय भोंसले ने अपना पूरी सी.वी.ट्विटर पर साझा करते हुए आनंद महिन्द्रा से नौकरी की दरख्वास्त तक कर डाली।
Hello @anandmahindra Sir, I have done MTech in Automotive Engineering from ARAI and looking for a job. Will you please help me to get one at @MahindraRise? I assure you that I will definitely be a useful asset for your organization. pic.twitter.com/oagPCboxDf— Digvijay Bhosale (@b_digvijays) August 20, 2019
0 Comments