Congress ने ली फिरकी: PM Modi के पास संपूर्ण राजनीतिक ज्ञान के साथ संपूर्ण विज्ञान की डिग्री ?


ये साल खत्म होने को आ रहा है। लेकिन राजनीतिक उठा-पटक जो 2014 से जारी है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 2019 के आखिरी दिन कांग्रेस ने पीएम मोदी सहित मौजूदा कैबिनेट पर तीख़ा हमला बोलते हुए कुछ memes साझा किये है। memes वाली इन Posts के साथ कांग्रेस ने पीएम मोदी से जुड़े कुछ Polls रखे है, जिनके लिंकस् Tweet के साथ ही जुड़े हुए है। 


अपने पहले ट्विट में कांग्रेस ने दावा किया कि- ये मोदी जी के खुद के शब्द है। झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जो बोल सकते है सब झूठ बोलो, जहाँ भी बोल सकते है झूठ बोलो, जितनी बार बोल सकते है झूठ बोलो, किसी भी विषय पर बोलो तो सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलो 


आगे कांग्रेस लिखती है कि- नफ़रत फैलाने वाले भाषणों और एकतरफा फ़ैसलों की बड़ी फेहरिस्त ने हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बुरी तरह रूकावट पैदा की है, इसमें कोई शक नहीं है कि साल के सबसे तानाशाह का तमगा पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। 

मोदी जी के ज्ञान सवालिया निशान लगाती हुई कांग्रेस लिखती है कि, इस कथन का रहस्य: 'संपूर्ण राजनीतिक विज्ञान' के अलावा, मोदीजी के पास 'संपूर्ण विज्ञान' की भी डिग्री है। 

देश के लड़खड़ाते आर्थिक हालातों और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस ने लिखा- भारत अभी भी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है: आज कल कोई अर्थशास्त्री यह दावा नहीं कर रहा। 

अपने आख़िरी ट्विट में कांग्रेस ने लिखा कि- वाह मोदी जी वाह, आपने ने एक बार फिर कर दिखाया।

Post a Comment

0 Comments