New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले दो दशको के सबसे ठन्डे दौर से गुजर रही है लेकिन सियासी परा भी अपने पूरे ज़ोरों पर है। गौरतलब है कि दिल्ली, 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के अब दूर नही है और इसीलिए एक बार फिर से सभी दल सत्ता पर काबिज़ होने के लिए जोर-आजमाईश कर रहे है। दिल्ली की सत्ता पर 2015में 67 के साथ प्रचंड बहुमत लेकर आई आम आदमी पार्टी इस बार फिर से दिल्ली का ताज हासिल करने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहती है।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद आप (AAP) राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि झारखण्ड के नतीजों को देखते हुए ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
अपने इन्ही मुद्दों को लेकर आगे बढ़ते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट की है जिसमें अन्ना हजारे से लेकर केजरीवाल के अभी तक के सफ़र को दिखाया गया है साथ ही पिछले 5 सालों में आम आदमी पार्टी के द्वारा किये विकास कार्यो को भी गिनाया गया है।
ये धर्मयुद्ध है... pic.twitter.com/GIkRx5tDde— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 26, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम केजरीवाल को दी चुनौती
वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब के उद्घाटन के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से बहस करने की सीधी चुनौती देते हुए कहा- कल एक विज्ञापन देखा जिसमें सीएम केजरीवाल ये कहते दिखे कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये बताना भूल गए कि ये सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को देश के साथ साझा किया था। मैं केजरीवाल साहब से पूछना चाहूँगा कि जरा वो उस योजना बजट ही बता दें, कितना बजट इस योजना के लिए आबंटित किया गया है। केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया, और आखिर के 3 महीने के अंदर सिर्फ विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल चाहें तो हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के साथ कहीं पर भी डिबेट कर लें, हम इसके लिए तैयार हैं।
इसके साथ गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कांग्रेस की शह पर टुकड़ेटुकड़े गैंग पर शांति-व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया। दिल्ली की जनता का आवाह्न करते हुए इन्हें दंड देने की बात कही।
#WATCH Home Minister Amit Shah: Congress party ke netritva me tukde-tukde gang jo Dilli ke ashanti ke liye zimmedar hai, isko dand dene ka samay aa gya hai. Dilli ki janata ne dand dena chahiye. pic.twitter.com/3qJKEHlE9h— ANI (@ANI) December 26, 2019
0 Comments