कश्मीर से धारा-370 हटे हुए काफी दिन बीत गये है। घाटी के मौजूदा हालात सामान्य है। इस बीच सीमा पार से सीज़फायर के अलावा किसी भी तरह की कोई नापाक साज़िश देश के खिल़ाफ नहीं हुई है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक इन्फिलटरेशन और आंतकवादी कार्रवाईयों में भारी कमी देखी गयी है। इस बीच कुछ लोग है जिन्हें घाटी के सुधरते हालात रास नहीं आ रहे है। जिनमें से एक है जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद। शेहला पीएचडी स्कॉलर रही है और साथ ही जेएनयू छात्र संघ का हिस्सा भी। देशविरोधी नारों के चलते उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था। हाल-फिलहाल में जम्मू कश्मीर पर किये एक ट्विट के कारण सोशल मीडिया पर उनका अच्छा खासा मखौल उड़ाया जा रहा है।
इन्टरनेट कनेक्टीविटी को लेकर किया था ट्विट
बीते दिन शेहला ने कश्मीर के मसले पर एक ट्विट करते हुए लिखा कि, घाटी में भारत सरकार ने चार महीने से इन्टरनेट सेवायें बंद कर रखी है। ये चार महीने यानि कि एक तिमाही, 120 दिन और ना जाने कितने दिन ये सिलसिला चलता रहेगा।
Dear World, India has choked off Internet services to Kashmir for 4 months now. Four long months - quarter of a year. A hundred days and twenty, and counting!#KashmirGagged— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) December 4, 2019
उनके इस ट्विट के बाद ट्रोलर्स की बाढ़ सी आ गयी। शेहला रशीद फैक्चुअली यहाँ पर गलत है। क्वार्टर चार महीने का नहीं बल्कि तीन महीने का होता है। ऐसे में कई लोगों ने उनकी पीएचडी, रिसर्च स्किल और बेसिक ऐपटीट्यूड पर सवालिया निशान लगाया।
प्रियम्वदा ने दिलचस्प तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए शेहला रशीद को ज़वाब दिया।
— Priyamvada🇮🇳🇮🇳 (@Priyamvada22S) December 4, 2019
अर्बन नेशनलिस्ट नाम से एक यूजर ट्विट कर लिखते है कि, जेएनयू स्टूडेंट्स के लिए चार महीनों का एक क्वार्टर होता है। अरी बहन हमारे टैक्स के पैसे क्यों बर्बाद कर रही हो।
JNU student -— Urban-nationalist (@Urbanationalist) December 4, 2019
one quarter of the year = 4 months
Arey behen humare tax ke paise kyun barbaad kar rahi ho 😭😭😭#jnu_में_हराम_का_खाना_बंद_हो pic.twitter.com/8a2urfukEN
वीविड नाम से एक यूजर ट्विट कर लिखते है कि, बीबी की हालत क्वार्टर लेने के बाद कुछ ऐसी हो जाती है।
Bibi after having a quarter pic.twitter.com/zqvHuwLcVL— VivD (@viv_d19) December 4, 2019
एक यूजर जंगली चीता ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए शेहला रशीद पर करारा तंज कसते है।
— जंगली चित्ता (@ChittaJungli) December 4, 2019
0 Comments