Delhi deputy CM Manish Sisodia ने लिया पंगा गर्ल Kangana Ranaut से पंगा


देशभर में चल रहे CAA और NRC के विरूद्ध चल रहे प्रदर्शनों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया के सामने अपने विचार रखे। गौरतलब है कि कंगना अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रमोशन के सिलसिले से मीडिया से मुखातिब हो रही थी। सवाल-ज़वाब के सिलसिले के बीच देशभर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर उन्होनें अपनी राय मीडिया के सामने साझा की

कंगना रनौत ने कहा
जब भी धरना-प्रदर्शन हो तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विरोध हिंसक रूख़ ना अख़्तियार करे। देशभर की आबादी में सिर्फ 3 से 4 फीसदी लोग ही इंकम टैक्स भरते है बाकी सभी इसी पैसे पर निर्भर रहते है। किसी को भी बस ट्रैन जलाने का और दंगे फसाद करने का कोई हक़ नहीं है।
कंगना की इस ट्विट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उन पर पलटवार करते हुए लिखते है कि

अपने अगले ट्विट में मनीष सिसोदिया लिखते है कि मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक की थैली ख़रीदकर लाता है तो टैक्स समेत क़ीमत देकर आता है।

अपने अगले ट्विट में मनीष सिसौदिया लिखते है कि एक फिल्म सितारे की कमाई में मजदूर का भी इतना ही योगदान होता है जितना की किसी करोड़पति का।

इसी दौरान कंगना ने CAA के मुद्दे पर अपने विचार भी मीडिया के सामने रखे। जिसका वीडियों उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर डाला।

Post a Comment

0 Comments