कोटा में हुई बच्चों की मौत पर Mayawati ने Priyanaka Gandhi की चुप्पी को लताड़ा


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पिछले महीने कोटा के सरकारी अस्पताल में हुई 100 बच्चों की मौत के मुद्दे पर लताड़ा है। 


मामले को मायावती ने 'बेहद दुखद और दर्दनाक' बताया और लिखा कि-अशोक गहलोत की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार असंवेदनशील है और बच्चों की असमायिक मौत सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दिखाती है, जो कि बेहद निंदनीय है। ” 

दूसरी पोस्ट में, मायावती ने लिखा कि "मामले का दुखद पहलू" क्या था, वो लिखती है- "कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व खासतौर से कांग्रेस की महिला महासचिव" इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

मायावती ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की तरह कांग्रेस महासचिव (प्रियंका गांधी वाड्रा) ने कोटा की उन मांओं से मिली होती जिन्होनें अपने बच्चों को खोया है तो बेहतर होता। लेकिन उत्तर प्रदेश में पीड़ित परिवारों के साथ उनकी मुलाकात को राजनीतिक कवायद और नाटक माना जाएगा ?

Post a Comment

0 Comments