Attack on Shri Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan: ऐसी हरकत सहन नही की जायेगी- मनजिंदर सिंह सिरसा


पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले के विरोध में दिल्ली में सिखों ने को पाकिस्तान हाईकमीशन के सामने धरना-प्रदर्शन किया। डीएसजीपीसी (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) राजौरी गार्डन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में ये विरोध-प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना रोष ज़ाहिर किया। 


प्रदर्शन के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा प्रदर्शनकारियों से कहा कि- श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा में जो भी हिंसक कार्रवाई हुई हम उसका विरोध करते है। पाकिस्तान में सिख समुदाय पर हमला करना, पाकिस्तान की सरजमीं से सिखों को निकालने की धमकी देना और गुरूद्वारा का नाम बदलने की मांग करना बेहद निंदनीय है। सिख समुदाय इससे डरने वाला नहीं है। हम इस तरह के हालातों से निपटना अच्छे से जानते है। सिख समुदाय और गुरूद्वारे की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते है।


उन्होनें आगे कहा कि- जिस तरह की शर्मनाक घटना ननकाना साहिब में देखने को मिली। उसके बाद से पाकिस्तानी हुकूमत के सामने हम ये गुज़ारिश करते है कि वहाँ रहने वाले सिखों की सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता हो। ऐसी हरकतें नाकबिले-ए-बर्दाश्त है। इससे पूरी सिख कम्युनिटी आहत हुई है। हिन्दुस्तान के सभी सिख अपने पाकिस्तानी सिख भाईयों के साथ खड़े है।


प्रदर्शनकारियों के एक डेलीगेशन ने पाक हाईकमीशन के अधिकारियों से मुलाकात कर, मेमोंरेंडम सौंपा जिसमें गुरूद्वारा ननकाना साहिब वाली घटना के प्रति कड़ा रोष जताया गया था।

Post a Comment

0 Comments