#AAP के इन 15 विधायकों की कटी टिकट, जारी हुई लिस्ट




नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार बिगुल बजा ही दिया है। अगले महीने होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 70 विधायकों के नामों पर मुहर लगा दी है।

आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में पोलिटिकल अफेयर्स की बैठक हुई जिसमे दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधयाकों के नाम पर चर्चा की गई और आखिरकार नामों की घोषणा कर दी गई। बैठक के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय समेत दूसरे सदस्य मौजूद रहे।

जिन विधायकों का टिकट कटा उनमें द्वारका से विधायक आदर्श शास्त्री, हरी नगर से जगदीप सिंह, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र सिंह हैं इसके अलावा मटिया महल से मौजूदा विधायक असीम अहमद खान की जगह कांग्रेस से आए शोएब इकबाल को टिकट मिला

सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में 46 सिटिंग विधायकों को टिकट देने का फैसला किया गया है, जबकि 9 सीटों पर नए चेहरे उतार रहे है

सिसोदिया के मुताबिक, 15 सिटिंग एमएलए को रिप्लेस किया गया है, इस बार 6 महिलाओं की जगह 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है सिसोदिया ने बताया कि 46 सिटिंग MLA हैं, 15 सिटिंग एमएल का टिकट काटा गया है. जबकि 6 खाली सीट पर नए नाम दिए गए हैं

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर से चुनाव लड़ेंगे, तिमारपुर से दिलीप पांडेय चुनावी मैदान में होंगे, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू) को टिकट मिला है


ImageImageImage

Post a Comment

0 Comments