Seelampur दंगो के आरोपी और भूमाफिया को मिली आप में जगह तो कई बड़े चेहरे हुए बाहर

  • 46 विधायकों को फिर से मिली टिकट
  • 15 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
  • 6 की जगह 8 महिलाये उतरेंगी मैदान मे

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी ने मंगलवार वो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। अगले महीने 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने महिला सशाक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए अबकी बार 8 महिलों को टिकट दी है जबकि पिछली बार केवल 6 महिलाओं को ही टिकट दी गई थी
वहीँ पार्टी आलाकमान अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता हुई बैठक के दौरान ये फ़ैसला लिया गया कि अबकी बार केवल 46 मौजूदा विधायक की पार्टी से चुनाव लड़ सकेंगे जबकि 15 मौजूदा विधायकों का नाम सूची से काट दिया गया है

आम आदमी पार्टी द्वारा की गई इस उठापटक में बाद अब कई बड़े आरोपों के घेरे में आ गई है। एक और जहाँ विपक्ष आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है वहीँ पार्टी के वो विधायक जिन्हें पार्टी ने बहार का रास्ता दिखाया है, आलाकमान पर निशाना साध रहे है

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के माजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा की टिकट कटने के बाद उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। नारायण दत्त का कहना है की मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बदरपुर की जनता के विश्वासघात किया गया है। यहां की टिकट बेची गई है। बदरपुर की जनता ने इन भूमाफियाओं को पिछले चुनाव में बुरी तरह धूल चटा दी थी। बदरपुर इन माफियाओं से मुक्त हो गया था। लेकिन करोड़ों रुपये लेकर अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इनको अपनी गोद में बिठा लिया।
गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके राम सिंह नेताजी को इस बार बदरपुर विधानसभा सीट से उतरा गया है

 उधर, राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से विजेंद्र गर्ग का टिकट काट कर अबकी बार राघव चड्ढा को टिकट दी गई है। विजेंद्र ने कहा कि पार्टी ने बड़े नाम वाले उम्मीदवार को टिकट दे दिया है और उनकी सात साल की मेहनत को नहीं देखा गया है। गर्ग ने कहा कि पार्टी का यह फैसला बहुत गलत है क्योंकि उन्होंने पिछले सात साल से क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है और लोगों को भी उनका टिकट कटने से बहुत दुख है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे और क्षेत्र की जनता की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

त्रिलोकपुरी से दोबारा टिकट ना पाने वाले राजू धींगान भी अपना दुख व्यक्त करते हुए कहते हैं कि राजनीति में ईमानदार और काम करने वाले लोगों की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अगले एक-दो दिन में विचार कर आगे की रणनीति के बारे में फैसला लेंगे। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला लेंगे और जनता की राय के आधार पर कोई फैसला लेंगे।

बताया जा रहा है कि दिल्ली कैंट से टिकट नहीं मिलने से कमांडो सुरेंद्र ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।


वहीँ आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आप पर तीखा हमला करते हुए ट्वीट किया है कि 'आप' पार्टी नही गैंग है । सीलमपुर, ओखला और जामा मस्ज़िद - तीनों जगह दंगा करवाने वाले अब्दुर्रहमान, अमानतुल्ला और शुएब इकबाल को टिकट मिला मुख्य सचिव की पिटाई के दोषी सभी ग्यारह विधायकों को टिकट मिला 26/11 में लड़ने वाले कमांडो सुरेंदर सिंह और शास्त्री जी के पोते आदर्श शात्री का टिकट भी काट दिया गया है
 अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ चुकी चांदनी चौक की विधायक अलका लम्बा ने भी अरविन्द केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि आज उन्हीं नेताओं को मात्र सत्ता के लिए केजरीवाल ने अपने गले लगया है,जब वह काँग्रेस में थे,भ्रष्ट थे,आज ईमानदार लगने लगे

 #AAP के इन 15 विधायकों की कटी टिकट, जारी हुई लिस्ट

Post a Comment

0 Comments