Solar Eclipse: meme के जव़ाब पर PM Modi ने ली चुटकी कहा- स्वागत है आपका मज़े करे


देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण था। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहा। इस सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर उत्साही थे। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया। 


आज देश के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण देखा गया। ये ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण बताया जा रहा है। सूर्यग्रहण तड़के सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ और 10 बजकर 57 मिनट पर ग्रहणकाल समाप्त हुआ। देशभर की निगाहें इस सूर्यग्रहण पर टिकी थी, जिनमें PM Modi भी शामिल थे। सूर्यग्रहण को लेकर अपने उत्साह को उन्होनें ट्विटर पर भी साझा और साथ ही ट्विट भी किया। 


बदकिस्मती से आज बादल छायें हुए है। जिसके चलते सूर्यग्रहण नहीं देख पा रहा हूँ। लेकिन मैनें कोझीकोट और देश के दूसरे हिस्से में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग जरूर देखी। और जानकारों से इस मसले पर बातचीत करके काफी कुछ जाना।


पीएम मोदी के इस ट्विट के बाद ट्विटर पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आने लगी। पूजा त्रिपाठी कुछ फोटोस् साझा करते हुए लिखती है कि, Sequence of events


जेनीश एस. चौकसी PM Modi की फोटों में एडिटिंग करते हुए ट्विटर पर साझा करते है।


RP नाम से एक यूजर लिखते है कि खाता खुल चुका है मित्रो


पुकेश शौरी एक फोटो साझा करते हुए लिखते दोनों ही अभिनेता हेरा-फेरी के लिए जाने जाते है।


5 Trillion_Onions ™️ नाम से एक यूजर कार्टून साझा करते है।


पीएम मोदी ने हाथों में जो दूसरा चश्मा थाम रखा है। उस पर आचार्य 𝙎𝘼𝙃𝙄𝙇 Reject CAA and NRC ने एक फोटो पोस्ट करके लिखा है। पीएम मोदी का वो चश्मा 2159 डालर मतलब डेढ़ लाख का है यानि की PM मोदी चश्मा पहनने वाले फक़ीर है। ‏

जिस तरह पीएम मोदी की इस पोस्ट का ट्रोलर्स द्वारा जमकर ट्रोल किया गया। उसे देखते हुए Gappistan Radio नाम के यूजर नाम पीएम मोदी को रिट्विट करते हुए लिखा कि, आपकी ये पोस्ट को म़ीम बन गयी है। 

पीएम मोदी Gappistan Radio को अतरंगी ज़वाब देते हुए। सभी ट्रोलर्स को अपनी हाज़िरजव़ाबी का परिचय देिया और लिखा कि आप लोगों का स्वागत है। मस्त रहिये


खब़र लिखे जाने तक पीएम मोदी की इस पोस्ट को 19,893 लोग रिट्विट कर चुके थे और साथ ही 99,155 ने इस पोस्ट को लाइक किया।

Post a Comment

0 Comments