मुलसमानों को लेकर Modi का रवैया बना परेशानी का सब़ब- केनेथ रोथ


मोदी सरकार की हालिया प्रशासनिक कवायदों को देखते हुए इन्टरनेशनल ह्यूमन राइट वॉच के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केनेथ रोथ ने गहरी चिंता जाहिर की है। बकौल रोथ इन्टरनेशनल ह्यूमन राइट वॉच मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों की वज़ह से काफी चिंतित है। साथ ही उनकी संस्था मोदी सरकार द्वारा कश्मीर और असम किये उनके कामों और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर, जो मुस्लिम विरोधी रवैया मोदी सरकार ने अख़्तियार किया है उस पर नज़रे बनाये हुए है। केनेथ रोथ के मुताबिक मोदी सरकार बेहद चयनित और भेदभावपूर्ण ढ़ंग से काम कर रही है। उनकी कार्यप्रणाली और प्रशासनिक क्षमता पर एक खास़ विचारधारा की झलक मिलती है, जो कि स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए खतरे की घंटी है। 

गौरतलब है कि केनेथ रोथ ने NRC,NPR,CAA धारा-370 और प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून का हवाला लेकर ये बयान जारी किया।

Post a Comment

0 Comments