किसी ज़माने में अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे डॉक्टर कुमार विश्वास मतभेद के चलते आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से अलग हो गये थे। साथ ही अलग-अलग मंचों और मौकों का इस्तेमाल करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते रहे। दोनों के बीच बढ़ती तल्खियों के किस्से मीडिया में अक्सर छाये रहते है। अपनी कविताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी की आलोचना करना कुमार विश्वास का शौक रहा है। मीडिया डिबेट्स में विश्वास अक्सर करार तंज भी कसते रहे है। लेकिन केजरीवाल कुमार विश्वास को लेकर बेहद नपा-तुला बयान देते रहे है। दोनों के बीच बढ़ती दूरियां और आलोचनाओं की एक तस्वीर आज ट्विटर पर भी देखने को मिली।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गयी ज़वाबी कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सबूत मांगे थे। जिसे लेकर देशभर में केजरीवाल की काफी आलोचना की गयी थी।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गयी ज़वाबी कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सबूत मांगे थे। जिसे लेकर देशभर में केजरीवाल की काफी आलोचना की गयी थी।
आज सेना दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करते हुए लिखा कि- भारतीय सेना के हर ज़वान को हिम्मत और दृढ़ता के लिए मेरा सलाम। देश के लिए जो आपका ज़ज्बा है, उसके लिए हम आपके आभारी रहेगें।
My salute to the courage and determination of every jawan and officer of the Indian Army. The country is eternally grateful to you for your service. #ArmyDay— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2020
तंज करने का मौका ना छोड़ते हुए कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के इस ट्विट को रि-ट्विट करते हुए लिखते है-चुनाव भी क्या ज़ालिम चीज़ है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं।
चुनाव भी क्या ज़ालिम चीज़ है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं 😂😂👎 https://t.co/lVuqe0v4QH— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2020
इस बीच कैबिनेट मंत्री किरेन रिजीजू भी मैदान उतर आते है। कुमार विश्वास के ट्विट को रि-ट्विट करते हुए लिखते है कि प्रिय कुमार विश्वास जी, और भी लोग है।
प्रिय @DrKumarVishwas जी, और भी लोग हैं! https://t.co/zom35Yw3nu— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 15, 2020
दोनों के बीच ऑनलाइन तल्खियां जिस तरह से सामने आयी लोगों ने अपने चुलबुले अन्दाज़ में ट्रॉलिंग शुरू कर दी।
आर.के.पाण्डेय ने केजरीवाल की भारतीय सेना के प्रति आस्था लेकर ये फोटो साझा की
— R K PANDEY (@RajeshK38957650) January 15, 2020संदीप तिवारी केजरीवाल को सख़्त लहज़े में ट्रोल करते हुए गद्दार बताते है।
— SANDEEP TIWARI ( SUPPORT CAA ) (@Sandeep02678627) January 15, 2020
पुण्डीर राजेश लिखते है कि आत्ममुग्ध बौना चुनाव जीतने के लिए कुछ भी....
आत्ममुग्ध बौना चुनाव जीतने के लिए कुछ भी मतलब कुछ भी किसी हद तक जासकता है।— Pundir Rajesh (@PundirRajesh2) January 15, 2020
जो हमारे वीर जवानों के पराक्रम के सबूत मांगा करते थे आज बधाई दे रहे हैं।
विनोद चौधरी दिल्ली की जनता से केजरीवाल को दुबारा वोट ना देने की अपील करते हुए लिखते है कि-
दिल्ली के जनता से गुजारिश है इस मक्कार को दोबारा ना लाए तुम कहते थे कि मोदी जी काम नहीं करने दे रहे हैं साडे 4 साल लोगों को बेवकूफ बनाया तूने 6 महीने में तुझे मोदी जी कैसे परमिशन दे दी है जरा बताएगा यह ड्रामेबाजी क्यों— 🇮🇳VINOD Chaudhary🕉️🚩 (@VinodCh50011763) January 15, 2020
दीपक अरोड़ा ऑर्मी दिवस के मौके पर केजरीवाल की इस मुबारकबाद को सियासी ड्रॉमा करार देते है और इसे केजरीवाल का दोमुहांपन बताते हुए लिखते है।
Double standard @ArvindKejriwal— Deepak Arora (@DeepakArora9785) January 15, 2020
चुनाव नजदीक आते देख अपनी राय बदली है या जमीर जाग उठा... इसी सेना के खिलाफ बोलते हुए आपने इनसे सबूत मांगे थे. सेना के शौर्य पर शक करना आप जैसे ऊंचे पद पर बैठे लोगों को शोभा नहीं देता, लेकिन आप लोग सत्ता के मोह में अंधे हो जाते है
0 Comments